दोस्तों, अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो Xiaomi 17 Launch की ये खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है। शाओमी ने अपना नया Xiaomi 17 Smartphone चीन में लॉन्च कर दिया है और कंपनी ने इसके साथ ही Xiaomi 17 Pro Series और Xiaomi Pad 8 Series भी पेश की है।
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7,000mAh Battery, Leica का शानदार Camera Setup और लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 Processor। इतना ही नहीं, कंपनी ने इसका नया 16GB RAM + 1TB Storage Variant भी लॉन्च किया है जिसकी Sale 5 अक्टूबर से शुरू होगी।
Xiaomi 17 Price (कीमत) और Availability
नए वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 5,299 (लगभग ₹65,900) रखी गई है। यह फोन पहले से मौजूद 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB वेरिएंट्स के साथ सेल में मिलेगा।
Xiaomi 17 Colors की बात करें तो यह चार शेड्स में मिलेगा – Black, Ice Melting Blue, Snow Mountain Powder और White।
Xiaomi 17 Specifications (स्पेसिफिकेशन)
- Display: 6.3-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले (1220×2656 पिक्सल)
- Refresh Rate: 120Hz
- Brightness: 3,500 निट्स पीक ब्राइटनेस
- Processor: Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5
- RAM & Storage: 16GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज
- Battery: 7,000mAh बैटरी, 100W वायर्ड + 50W वायरलेस चार्जिंग
- OS: HyperOS 3
- Durability: IP68 Rating (Dust और Water Resistant)
Xiaomi 17 Camera Features (कैमरा फीचर्स)
- Xiaomi 17 Camera में आपको मिलेगा Leica-Tuned Triple Rear Camera Setup:
- 50MP Primary Light Fusion 950 Sensor
- 50MP Telephoto Lens
- 50MP Ultra-wide Sensor
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें दिया गया है 50MP Front Camera।
