दोस्तों, अगर आप Sarkari Naukri 2025 की तलाश में हैं और आपका सपना है कि आप पुलिस में नौकरी करें, तो ये खबर आपके लिए है। Staff Selection Commission (SSC) ने SSC CPO Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए आपको Delhi Police Sub Inspector और CAPFs SI Recruitment 2025 में शामिल होने का मौका मिल रहा है।
इस बार कुल 3073 पद निकाले गए हैं – जिनमें से 2861 पद Central Armed Police Forces (CAPFs SI Vacancy) के लिए और 212 पद Delhi Police SI Recruitment 2025 के लिए रखे गए हैं।
SSC CPO Recruitment 2025 Highlights
- भर्ती संगठन: Staff Selection Commission (SSC)
- पद का नाम: Sub-Inspector (SI) Delhi Police & CAPFs
- कुल वैकेंसी (SSC CPO Vacancy): 3073
- ऑनलाइन आवेदन तिथि: 26 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक
- फॉर्म सुधार (Form Correction): 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025
SSC CPO Exam 2025 (CBT): नवंबर–दिसंबर 2025
सैलरी (SSC CPO Salary 2025): ₹35,400 से ₹1,12,400 (Level-06 Pay Matrix)
SSC CPO Eligibility 2025 (योग्यता)
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation होना चाहिए।
- Final year के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बस डिग्री कट-ऑफ डेट तक पूरी होनी चाहिए।
- Age Limit: 20 से 25 साल। SC/ST/OBC को नियम अनुसार छूट।
Physical Standards (फिजिकल स्टैंडर्ड्स)
- पुरुष: लंबाई 170 सेमी, छाती 80–85 सेमी (फुलाव सहित)
- महिला: लंबाई 157 सेमी
SSC CPO Selection Process 2025
SSC CPO Bharti 2025 में चयन 4 स्टेप्स में होगा –
- Written Exam (CBT Paper-I & Paper-II)
- Physical Test (PST & PET)
- Document Verification
- Medical Test
SSC CPO Apply Online 2025 (आवेदन कैसे करें?)
- सबसे पहले SSC Official Website – ssc.gov.in पर जाएं।
- “One Time Registration (OTR)” पूरा करें।
- “Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- सभी जरूरी जानकारी भरें, Live Photo और Documents अपलोड करें।
- Application Fee जमा करें और फॉर्म सबमिट करके प्रिंट निकाल लें।
SSC CPO Application Fees 2025
- SC/ST/Ex-Servicemen: कोई शुल्क नहीं
- General/OBC/EWS Candidates: ₹100
क्यों करें SSC CPO 2025 में आवेदन?
- Delhi Police SI और CAPFs SI बनने का शानदार अवसर।
- Sarkari Naukri with Good Salary – ₹35,400 से ₹1,12,400।
- प्रमोशन और स्थिर भविष्य के साथ देश सेवा का मौका।
- Government Job in Police & CAPFs के लिए बेस्ट ऑप्शन।
