IndiGo की मोनोपोली खत्म… आसमान में उतरीं शंख एयर, अल हिन्द एयर, फ्लाई एक्सप्रेस नई एयरलाइंस, मंत्रालय ने दी मंजूरी

 



हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। अब यात्रा के लिए सीमित विकल्पों का दौर खत्म होने वाला है। हाल ही में इंडिगो एयरलाइन में अव्यवस्थाओं के चलते देशभर में यात्री परेशान हुए थे। अब उनके लिए नए विकल्प आ गए हैं। देश में 3 नई एयरलाइन को मंजूरी मिली है। पढिए पूरी रिपोर्ट।

हाल ही दिनों में इंडिगो एयरलाइंस के संकट को पूरे देश ने झेला। इसकी भी खूब चर्चा हुई कि भारत में एयर ट्रैफिक में इंडिगो की मोनोपोली हो गई है। अब इस मोनोपोली का खात्मा होते दिख रहा है। भारतीय एयरलाइंस में 3 नए कंपनियों की एंट्री हो चुकी है। शंख एयर, अल हिन्द एयर और फ्लाई एक्सप्रेस को उड्डयन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

भारत में एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट समेत और भी कई एयरलाइन कंपनियां हैं, लेकिन पिछले डीजीसीए के नियम और स्टॉफ में भारी कम के चलते सबसे बड़ी कंपनी इंडियो बैकपुट पर आ गई थी। इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट डिले या कैंसल होने लगीं। दिल्ली, अहमदाबाद, बंगलौर, मुंबई समेत भारत के सभी बड़े एयरपोर्ट पर कई दिनों तक यात्रियों का भारी जमावड़ा लगा रहा। अब नई फ्लाइट्स आने से लोगों के कई विकल्प मिल सकेंगे। माना जा रहा है कि इस उड़ान योजना से छोटी एयरलाइंस को मजबूती मिली है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में भारतीय आसमान में उड़ान भरने की इच्छुक नई एयरलाइनों शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस की टीमों से मिलकर मुझे बेहद खुशी हुई। कहा कि शंख एयर को मंत्रालय से पहले ही एनओसी मिल चुकी है, जबकि अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को इस सप्ताह एनओसी प्राप्त हुई हैं।

हालांकि अब सबसे बड़ा सवाल यही रहेगा कि क्या ये लाइन मार्केट में अपनी जगह बना पाएंगी। इंडिगो से परेशान होकर यात्री इन नए विकल्पों को वरीयता देंगे या इंडिगो पर अपना भरोसा बनाए रखेंगे।

IndiGo monopoly end

IndiGo की मोनोपोली खत्म

नई एयरलाइंस भारत

भारत में नई एयरलाइन शुरू

Aviation ministry approval airlines

भारत की नई फ्लाइट सर्विस

🔹 Secondary Keywords

Shankh Air airline news

Al Hind Air approval

Fly Express airline India

DGCA airline approval news

New airline license India

Domestic airlines India 2025

India aviation sector news