रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने आखिरकार RRB Result 2025 जारी कर दिया है। अगर आपने भी इस साल RRB ALP Exam 2025 दिया था, तो अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है। 1 अक्टूबर को घोषित हुए इस Assistant Loco Pilot Result 2025 में हजारों उम्मीदवारों का चयन हुआ है। अब इन्हें आगे के स्टेप्स जैसे Document Verification और Medical Test से गुजरना होगा।
कितने अभ्यर्थी पास हुए?
इस बार के RRB ALP Result 2025 में लगभग 18,735 candidates को फाइनल राउंड के लिए चुना गया है। ये सभी अब RRB Document Verification और RRB Medical Exam में शामिल होंगे। इसके बाद जो सफल होंगे, वही रेलवे में बतौर Assistant Loco Pilot (ALP) अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे।
RRB ALP Recruitment 2025 का पूरा प्रोसेस
इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत पिछले साल हुई थी। आइए जानते हैं कि कब-कब परीक्षा हुई:
- CBT-1 Exam : 25 से 29 नवंबर 2024
- CBT-2 Exam : 2 और 6 मई 2025
- CBAT (Aptitude Test) : 15 जुलाई और 31 अगस्त 2025
इन तीनों स्टेज को पास करने के बाद ही उम्मीदवारों को RRB Final Result 2025 में जगह मिली।
कितने लोगों ने दिया एग्जाम?
कुल आवेदन (Total Applications) : लगभग 49 लाख
- CBT-1 Exam में शामिल : 25–30 लाख उम्मीदवार
- CBT-2 Exam : 2–3 लाख उम्मीदवार
- CBAT (Aptitude Test) : 50,000 से ज्यादा
Final Selection (DV & Medical Test के लिए) : 18,735 उम्मीदवार
ये आंकड़े बताते हैं कि RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2025 कितनी बड़ी और tough competition वाली परीक्षा रही है।
असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) पद क्यों है खास?
रेलवे में Assistant Loco Pilot Job सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। ट्रेन चलाने से जुड़ी सुरक्षा और यात्रियों की safety ALP के हाथों में होती है। यही वजह है कि रेलवे इस पोस्ट के लिए सख्त चयन प्रक्रिया अपनाता है। फाइनल सेलेक्टेड उम्मीदवारों को लगभग 120 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद वे बतौर Loco Pilot Assistant काम शुरू करेंगे।
RRB Result 2025 ऐसे चेक करें
अगर आप भी अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो इन आसान steps को फॉलो करें:
- RRB की official website rrbcdg.gov.in पर जाएं।
- Homepage पर CEN 1/2025 – Assistant Loco Pilot Result Link पर क्लिक करें।
- PDF ओपन होगी, उसमें अपना Roll Number चेक करें।
- Scorecard देखने के लिए “View Score Card” लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी डालें और अपना RRB ALP Scorecard 2025 डाउनलोड कर लें।
अब आगे क्या होगा?
18,735 उम्मीदवारों का अब Document Verification (DV) और Medical Test होगा। इसके बाद उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ही वे रेलवे में बतौर Assistant Loco Pilot (ALP) नियुक्त किए जाएंगे।
