Amitabh Bachchan News in Hindi:
बॉलीवुड के शहंशाह Amitabh Bachchan हमेशा अपने strong opinions और positive सोच के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने महिलाओं (Women) और गृहिणियों (Housewives) के बारे में एक ऐसा बयान दिया है, जो हर Indian woman के दिल को छू जाएगा।
Amitabh Bachchan का कहना – “Grihni होना कोई छोटी बात नहीं, ये गर्व की बात है”
Amitabh Bachchan ने अपने ब्लॉग और शो Kaun Banega Crorepati 17 (KBC 17) में कहा कि वो अक्सर देखते हैं कि जब किसी महिला से पूछा जाए कि “आप क्या करती हैं?”, तो वो बहुत धीरे से कहती हैं – “मैं गृहिणी हूं।”
इस पर Big B ने कहा,
“ऐसा क्यों? आप गर्व से बोलिए कि आप एक गृहिणी हैं। घर संभालना कोई आसान काम नहीं होता, ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।”
उन्होंने बताया कि घर चलाना, बच्चों की परवरिश करना, सबके लिए खाना बनाना और पूरे परिवार की देखभाल करना कोई आसान बात नहीं है।
Big B बोले, “आपको शर्म नहीं, Proud feel करना चाहिए कि आप एक Homemaker हैं।”
कोविड ने सिखाया – “Housework सबसे मुश्किल job है”
Amitabh Bachchan ने कोविड-19 के समय का एक example देते हुए कहा कि जब lockdown में सब घर पर थे, तब पुरुषों को एहसास हुआ कि घर संभालना कितना मुश्किल काम है।
उन्होंने कहा,
“कोविड के दौरान जब हर चीज बंद थी, तब husbands को समझ आया कि उनकी wives दिनभर कितनी मेहनत करती हैं। तब पता चला कि homemaker होना कोई simple काम नहीं है।”
यह बात सुनकर KBC के दर्शकों ने भी Big B की सोच की जमकर तारीफ की। सोशल मीडिया पर भी Amitabh Bachchan के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है।
Women Cricket Team पर गर्व – “India की बेटियां देश की शान हैं”
Amitabh Bachchan ने हाल ही में अपनी post में Indian Women Cricket Team की जीत पर बधाई दी। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,
“India जीत गया! भारत की बेटियां, भारत की सबसे बड़ी संपत्ति हैं। जय हिंद, जय भारत।”
दरअसल, India Women Cricket Team ने हाल ही में Pakistan को 88 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की। इस पर Amitabh ने कहा कि भारत की बेटियां आज हर field में देश का नाम रोशन कर रही हैं – चाहे वो cricket हो, films हो या business।
Amitabh Bachchan KBC 17 और उनके नए Projects
अमिताभ बच्चन इन दिनों Sony TV पर आने वाले अपने सुपरहिट शो Kaun Banega Crorepati 17 (KBC 17) को host कर रहे हैं।
ये शो हर Monday से Friday रात 9 बजे आता है और SonyLIV App पर भी streaming होती है।
फिल्मों की बात करें तो Amitabh Bachchan हाल ही में Tamil movie “Vettaiyan” में नज़र आए थे, जिसमें Rajinikanth, Fahadh Faasil, Rana Daggubati और Manju Warrier भी थे। ये फिल्म Amitabh की Tamil debut film थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
Big B का Message हर Woman के लिए
Amitabh Bachchan का message साफ है –
“घर को संभालना, परिवार को जोड़कर रखना, बच्चों और पति का ख्याल रखना – ये किसी corporate job से कम नहीं है। इसलिए कभी भी ‘मैं सिर्फ गृहिणी हूं’ मत कहिए, गर्व से बोलिए – I’m a Homemaker!”