Shehbaz Sharif News: शहबाज़ शरीफ़ ने Donald Trump को दिया धन्यवाद, India Pakistan War रोकने का किया दावा

 

Shehbaz Sharif News: शहबाज़ शरीफ़ ने Donald Trump को दिया धन्यवाद, India Pakistan War रोकने का किया दावा


Shehbaz Sharif News | Pakistan Prime Minister Latest Statement | Donald Trump India Pakistan Relations

संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly 2025) में शामिल होने पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ (Shehbaz Sharif) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जमकर तारीफ की। शरीफ़ ने कहा कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई और विश्व शांति (World Peace) की दिशा में गंभीर प्रयास किए।


गाज़ा मुद्दे पर विशेष बैठक

न्यूयॉर्क में आयोजित UNGA 2025 से अलग डोनाल्ड ट्रंप ने Gaza Issue पर मुस्लिम देशों के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में तुर्की (Turkey), कतर (Qatar), सऊदी अरब (Saudi Arabia), इंडोनेशिया (Indonesia), पाकिस्तान (Pakistan), मिस्र (Egypt), यूएई (UAE) और जॉर्डन (Jordan) के नेताओं ने हिस्सा लिया। इसी बैठक में Pakistan PM Shehbaz Sharif ने कहा कि ट्रंप एक शांतिप्रिय और जिम्मेदार नेता हैं।


India Pakistan Conflict पर ट्रंप का दावा

अपने संबोधन में Donald Trump ने कहा कि सिर्फ सात महीनों में उन्होंने सात बड़े संघर्ष समाप्त करवाए, जिनमें India Pakistan War, Cambodia-Thailand, Kosovo-Serbia, Congo-Rwanda, Israel-Iran, Egypt-Ethiopia और Armenia-Azerbaijan शामिल हैं।

ट्रंप ने दावा किया कि उनके प्रयासों से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम (Ceasefire Agreement) संभव हो पाया।


पाकिस्तान का आभार और भारत की आपत्ति

Shehbaz Sharif Statement में कहा गया कि पाकिस्तान हमेशा ट्रंप का आभारी रहेगा क्योंकि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित विनाशकारी युद्ध को टालने में मदद की।

हालांकि भारत (India) ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि Indo Pak Ceasefire दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीधी बातचीत का नतीजा था, न कि किसी तीसरे देश की मध्यस्थता का।

Tags