India-Russia relations gain new strength: World Food India 2025 का मंच इस बार भारत और रूस के रिश्तों के लिए खास साबित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री पेत्रुशेव (Dmitry Patrushev) की मुलाकात में कृषि (Agriculture), उर्वरक (Fertilizer Industry) और खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing Sector) को लेकर गहन चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि आने वाले वर्षों में इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाकर दोनों देशों के किसानों और उद्योगों को फायदा पहुंचेगा।
पीएम मोदी और पुतिन को लेकर अहम संदेश
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को शुभकामनाएं दीं और यह भी कहा कि वे जल्द ही होने वाले 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन (India-Russia Annual Summit 2025) में उनका स्वागत करने को उत्सुक हैं।
भारत की विविधता – निवेशकों के लिए आकर्षण
मोदी ने World Food India 2025 Delhi में अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत के पास विविधता (Diversity), मांग (Demand) और पैमाना (Scale) – ये तीन ऐसी ताकतें हैं जो Global Food Investors (वैश्विक निवेशकों) को यहां आने के लिए प्रेरित करती हैं।
भारत हर तरह के अनाज, फल और सब्जियों का उत्पादन करता है।
- हर सौ किलोमीटर पर खान-पान और उसका स्वाद बदल जाता है, जो भारत की Culinary Diversity (खाद्य विविधता) को दर्शाता है।
- यही विविधता भारत को Food Processing Industry in India (फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री) के लिए आदर्श स्थान बनाती है।
गरीबी रेखा से बाहर आया नया भारत
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और अब वे New Middle Class (नव-मध्यम वर्ग) का हिस्सा हैं। यह वर्ग आज भारत की Economic Growth (आर्थिक वृद्धि) और Domestic Consumption (घरेलू खपत) को नई दिशा दे रहा है।
स्टार्टअप इकोसिस्टम और टेक्नोलॉजी की भूमिका
भारत अब दुनिया का Third Largest Startup Ecosystem (तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम) है। मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत के Young Entrepreneurs (युवा उद्यमी) खासकर Agri-Tech Startups (कृषि-टेक स्टार्टअप्स) के जरिए कृषि और खाद्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला रहे हैं।
- Drone Technology (ड्रोन टेक्नोलॉजी) से खेतों में काम आसान हुआ है।
- E-commerce Platforms (ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म) और Mobile Apps (मोबाइल ऐप्स) से किसानों तक सीधी पहुंच बन रही है।
- Supply Chain Management (सप्लाई चेन मैनेजमेंट) और Food Retail Sector (फूड रिटेल सेक्टर) में भी नई क्रांति देखी जा रही है।
World Food India 2025 – वैश्विक निवेश का मंच
यह अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम 25 से 28 सितंबर तक Bharat Mandapam, Pragati Maidan, New Delhi में आयोजित हो रहा है। इसमें दुनिया भर से आए Food Industry Investors (फूड इंडस्ट्री निवेशक) और Business Leaders (व्यवसायिक नेता) भारत के साथ नए अवसर तलाश रहे हैं।
मोदी ने कहा – “This is the Right Time to Invest in India (भारत में निवेश करने का सबसे अच्छा समय यही है)।”
