IBPS RRB Recruitment 2025 Notification: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने RRB Clerk Vacancy 2025 और RRB PO Vacancy 2025 सहित कई पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 28 सितंबर 2025 कर दिया गया है।
IBPS RRB 2025 – कुल पदों का विवरण
इस बार कुल 13,294 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें शामिल हैं:
- Office Assistant (Clerk): 8,022 पद
- Officer Scale-I (PO): 3,928 पद
- Officer Scale-II (General Banking Officer): 1,142 पद
- Officer Scale-II (Specialist): 220 पद
- IT Officer – 87 पद
- Chartered Accountant – 69 पद
- Law Officer – 48 पद
- Treasury Manager – 16 पद
- Officer Scale-III: 282 पद
आवेदन प्रक्रिया (IBPS RRB Apply Online 2025)
- आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए IBPS RRB 2025 Registration Link पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- Application Fees का ऑनलाइन भुगतान करें।
- फाइनल सबमिट के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लें।
आवेदन शुल्क (Application Fees 2025)
- SC/ST/PWD Candidates: ₹175
- General/OBC Candidates: ₹850
IBPS RRB Exam Pattern 2025
- IBPS RRB PO (Officer Scale-I): Prelims + Mains + Interview
- IBPS RRB Clerk (Office Assistant): Prelims + Mains
- Officer Scale-II & III: Written Exam + Interview
उम्मीदवारों को सलाह है कि वे समय-समय पर IBPS Official Website ibps.in चेक करते रहें ताकि IBPS RRB Exam Date 2025, Syllabus और Admit Card Updates की जानकारी मिलती रहे।
