Big Boss 19: सलमान खान ने लगाई गौरव खन्ना और मृदुल की क्लास, अभिषेक बजाज बने नए कैप्टन

 

Big Boss 19: सलमान खान ने लगाई गौरव खन्ना और मृदुल की क्लास, अभिषेक बजाज बने नए कैप्टन

बिग बॉस 19 दर्शकों का सबसे फेवरेट रियलिटी शो बन चुका है। इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान बिग बॉस 19 के घरवालों से रूबरू हुए और कई कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई। खासतौर पर गौरव खन्ना बिग बॉस 19 और मृदुल बिग बॉस 19 के गेम को लेकर सलमान खान ने सवाल उठाए। वहीं इस हफ्ते घर को नया कैप्टन मिला है – अभिषेक बजाज बिग बॉस 19 कैप्टन।


अभिषेक बजाज बने कैप्टन

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते अभिषेक बजाज बिग बॉस 19 कैप्टन चुने गए। उनके कैप्टन बनने के बाद घर में नए नियम और स्ट्रिक्टनेस देखने को मिली। बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया जिसमें उन्हें चुनना था कि कौन-सा सदस्य शो के पोस्टर या थंबनेल का हिस्सा बनने लायक नहीं है।

इस टास्क में ज्यादातर घरवालों ने गौरव खन्ना बिग बॉस 19 का नाम लिया और कहा कि वे गेम में उतने एक्टिव नहीं हैं।


सलमान खान ने लगाई गौरव खन्ना की क्लास

वीकेंड का वार में सलमान खान बिग बॉस 19 एपिसोड में गौरव खन्ना को सीधा आईना दिखाया। सलमान ने कहा कि गौरव पूरे हफ्ते बैकफुट पर रहे और दर्शकों को उनका असली गेम देखने को नहीं मिला। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर गौरव खन्ना बिग बॉस के घर में लंबे समय तक टिकना चाहते हैं तो उन्हें फ्रंटफुट पर खेलना होगा।


मृदुल पर भी बरसे सलमान खान

मृदुल बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट भी सलमान खान के निशाने पर आए। उन्होंने कहा कि मृदुल हमेशा दूसरों पर निर्भर रहते हैं और खुद कोई स्ट्रॉन्ग स्टैंड नहीं लेते। सलमान ने चेताया कि अगर कंटेंट नहीं देंगे तो सिर्फ सोशल मीडिया फॉलोअर्स के दम पर आगे बढ़ना मुश्किल होगा।


नॉमिनेशन की लिस्ट

इस हफ्ते बिग बॉस 19 नॉमिनेशन में आए हैं – अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर अली और प्रणित मोरे। इनमें से किसी एक को घर से बाहर जाना होगा। इस वजह से दर्शकों के बीच बिग बॉस 19 एलिमिनेशन को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है।